छत्तीसगढ़बिलासपुर

शराब तस्कर अवैध शराब सहित पकड़ाया

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। बिल्हा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। थाना प्रभारी हरिशचंद्र टांडेकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मंगलवार को कार्रवाई की। मुखबीर ने सूचना दी थी कि दगौरी क्षेत्र से एक कार में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर दगौरी मोड के पास घेराबंदी की और कार क्रमांक सीजी 10 व्ही 6074 को रोककर उसकी तलाशी ली। कार में 55 पाव देशी मदिरा की बरामदगी के बाद आरोपी सोनवर्षा बंजारे उर्फ वर्षे पिता स्व. गेंदलाल उम्र 29 वर्ष निवासी भैसबोड थाना बिल्हा को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button