छत्तीसगढ़बिलासपुर

जिससे लिया लिफ्ट उसी को लूट लिया, हुआ गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। लिफ्ट लेकर लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनीश सिंह चौहान 13 सितंबर को कसडोल से काम करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल में अकेले शहर घर लौट रहा था। ग्राम मस्तूरी में वह गुटखा खरीदने रुका। इसी समय एक 20-22 साल के लड़के ने उससे लिफ्ट मांगा। फिर एक जगह उसने मोटरसाइकिल रूकवाई और अचानक अनीश की पिटाई करने लगा, फिर उसने अनीश से पैसों की मांग की। घबराकर अनीश ने उसके मोबाइल नंबर पर ₹5000 पेटीएम से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी बदमाश और ढाई हजार रुपए मांगने लगा। किसी तरह उससे पीछा छुड़ाकर अनीश ने इसकी शिकायत पुलिस में की। विवेचना के बाद पुलिस ने केंवटा डीह पचपेड़ी निवासी लुटेरे खगेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button