साथ साथ झूठी एक्ट्रेसिटी में फंसाने का भी षडयंत्र
सुरेंद्र ठाकुर /कोरबा पाली/सरईपाली बुडबुड खदान 2019 – 20 से संचालित है।
जिसमें खदान का काम चालू होने के बाद भू विस्थापित रोशन सिंह, भू विस्थापित दुर्गेश ठाकुर अन्य ग्रामीण साथियों द्वारा लंबे समय से
कोयला उठाव के लिए डीओ का काम करा रहे है।अभी 4 दिन पूर्व ही नए डीओ का काम संजय भवनानी द्वारा लाकर कुछ लोगों को दे दिया गया है।उन लोगों के द्वारा सरईपाली खदान में विवाद निर्मित किया जा रहा है।
*विवाद इस वजह से हुई*
रोहित जायसवाल धरमु अन्य द्वारा खदान के गेट में हमारी गाड़ियों को नहीं जाने दिया जा रहा सोचकर गेट में आकर रोशन लाला के ऑपरेटर को गाली गलौज की गई। जबकि कारण यह था कि खदान अंदर गाड़ियां भारी संख्या में पहुंच गई थी जिसे वहां के गार्ड कर्मचारियों के द्वारा रोक दिया गया।ताकि अंदर दिक्कत ना हो ।खाली होने के बाद फिर खदान अंदर खाली गाड़ी घुसने दिया जायेगा। रोहित , धरमु को यह गलत लगा ।जिसके बाद दोनों ट्रांसपोर्टरो के बीच धक्का मुक्की हल्की हाथापाई हुई थी। घटना से नाराज दोनों ट्रांसपोर्टर द्वारा पाली थाना पहुंच एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत किए थे।
लेकिन देर शाम
पाली के प्रथम भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभू सिंह ठाकुर के पुत्र लाला ठाकुर पूर्व उपसरपंच ग्राम पंचायत बुडबुड को 22 तारीख 12.30 बजे से अपने पारिवारिक कार्यक्रम में रतनपुर गए हुए थे। वहां से वापसी होने पर अपने परिवार को घर छिंदपारा में छोड़कर 22 तारीख दिन शुक्रवार शाम 4.45 बजे के आसपास ट्रांसपोर्ट नगर तरफ से आने के दौरान मनमोहन किराना दुकान मेन रोड के पास कार क्रमांक CG 10 BP 2142 को रोहित जायसवाल के द्वारा रोका गया। फिर अपने दर्जनों साथियों के साथ मिलकर एक निहत्थे के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया। जिसमें रोहित जायसवाल, धरमु सवरा, रमेश डोंगरे एवं शुभम सारथी एवं उनके अन्य सभी लोग पहले खड़े होकर आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मनमोहन किराना दुकान के पास अपने कार में पहुंचा तो रोहित जायसवाल अपने मोटर सायकल को कार के आगे अड़ा कर तथा सभी लोग सामने खड़े होकर रोके तथा लाला जब गाडी से उतर कर बोला तो गाली गुप्तार कर हाथ-मुक्के से एवं लात-घूंसे से मारे जिससे दाहिने गाल एवं दाहिने कान में गंभीर चोट आई है,कान से खून निकला। लड़ाई झगड़ा में डेढ़ लाख रुपये कीमती एप्पल का मोबाइल का नुकसान हुआ है।पाली में कुछ दिन से इस प्रकार की कई घटनाएं सामने आ चुकी है।जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच करने पर पूर्व में बड़े बड़े मामलों में विलुप्त चोरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सामने आयेंगे।जो अब पाली थाना क्षेत्र में गैग बना कर घूम रहे हैं। इन्हें किसी का डर नहीं है।घटनाक्रम से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि समय रहते अगर पाली के हालात संभाले नहीं गए तो भविष्य में महत्वकांक्षी लोगों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया या दिलाया जा सकता है। आए दिन इस प्रकार की घटना को लेकर अब अच्छे लोगों को भी हथियार उठाने की नौबत पड़ सकती है।
दुर्गेश ठाकुर के साथ अचानक से हुए विवाद करने के बाद फिर मारपीर करने वाले लोग भारी संख्या में पाली थाना पहुंचने लगे। इस बीच दुर्गेश ठाकुर भी थाना पहुंचा। फिर इस मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर उसके साथियों जनप्रतिनिधि ग्रामीण लोग भी थाना पहुंचे।
थाना परिसर में काफी भीड़ लगने लगी। तनाव की स्थिति निर्मित ना हो जिसे देखते हुए पाली थाना प्रभारी चमन सिन्हा द्वारा अधिकारियों को सूचना दे अतिरिक्त पुलिस बल पाली थाना में तैनात किया गया।
*गोंगपा कार्यकर्ता से विवाद की अफवाह उड़ाई गई*
इस बीच यह अफवाह भी उड़ाई गई कि भाजपा के लोगों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के किसी कार्यकर्ता के साथ मारपीट किया है। जब बात बढ़ी तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े लोग भी थाना पहुंच गए लेकिन बाद में विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम से टेलिफोनिक चर्चा कर सारे हालातों को साफ किया गया, तब जाकर गलतफहमी दूर हुई।
इस तरह के घटनाक्रम को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पाली क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने वालों की कमी नहीं है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को किसी भी शिकवा-शिकायत पर फूंक-फूंक कर जांच करने की आवश्यकता है ।तथा हालात को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि इस लड़ाई को समय रहते रोक दिया जाए। निर्मित होते तनावपूर्ण हालात प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पकड़ को प्रभावित करने वाले भी हो सकते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो यहां भाजपा की जमीन कमजोर होकर खिसक भी जाए क्योंकि पर्दे के पीछे उनके ही नाम आते हैं।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस सब मामले में निष्पक्ष जांच करे तो कई चोर एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सामने आयेंगे। समय रहते ध्यान दिया जाने पर कोई बड़ी घटना को टाला जा सकता है।