छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

सतगुरु कबीर आश्रम नवरंगपुर

बलौदाबाजार 25 नवम्बर24 सतगुरु कबीर आश्रम नवरंगपुर, तहसील टुंड्रा, जिला बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) में स्थित है, जहां श्री कुहुकदास महंत जी के नेतृत्व में कबीर साहेब के उपदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। महंत जी के अनुयायी और शिष्य 3000 से अधिक हैं, जो संत कबीर साहेब के भक्त हैं और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं। महंत जी का उद्देश्य केवल भक्तों की आध्यात्मिक उन्नति ही नहीं, बल्कि समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देना है।

महंत जी ने हमेशा ही कबीर साहेब के शिक्षाओं को जीवन में अपनाने की बात की है। उनका प्रसिद्ध साखी “साईं इतना दीजिए जा में कुटुंब समाय, मैं भी भूखा न रहूं, साधू भूखा न जाए” समाज को यह संदेश देता है कि हमें खुद तो संतुष्ट रहना चाहिए ही, साथ ही दूसरों की भलाई का भी ध्यान रखना चाहिए। यही कारण है कि महंत जी निःशुल्क चौका आरती, ग्रंथ पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं, ताकि हर वर्ग और समुदाय के लोग इन धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।महंत जी का यह प्रयास सिर्फ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने महासमुंद, रायपुर, कोरबा, सक्ती ,बलौदाबाजार, सारंगढ़, बिलासपुर, उड़ीसा और झारखंड जैसे स्थानों में भी कबीर साहेब के उपदेशों का प्रसार किया है। इन धार्मिक कार्यक्रमों में भक्तों को आध्यात्मिक शांति मिलती है और वे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित होते हैं।

अगर आप भी इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं या महंत जी के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क करें: 8602382930

सतगुरु कबीर आश्रम, नवरंगपुर में आकर अपने जीवन को बदलें और कबीर साहेब के उपदेशों के माध्यम से आत्मकल्याण प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button