छत्तीसगढ़बिलासपुर

नगर से बलौदा मार्ग का रोड बनेगा शीघ्र फोर लेन

.     सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन राज्य मंत्री व सांसद तोखन साहू से दिल्ली स्थित मंत्रालय निर्माण भवन में क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बिलासपुर-सीपत मार्ग और सीपत-बलौदा मुख्य मार्ग को फोरलेन में उन्नत करने की मांग रखी। मांग पर केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने शीघ्र मार्ग फोरलेन बनाए जाने का आश्वासन दिया है । भाजपा नेता दिलेंद्र कौशिल ने बताया कि तोखन साहू हमारे क्षेत्र के सांसद भी हैं। उनके माध्यम से बिलासपुर से बलौदा तक लगभग 40 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि सीपत में एनटीपीसी संयंत्र की स्थापना के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है। इसके अलावा कोरबा जिले की खदानों से कोयले का परिवहन भी इसी मार्ग से होता है, जिससे ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक हो गया है। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई कम होने और जर्जर स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। एनटीपीसी से राखड़ परिवहन करने वाले भारी वाहन और कोरबा की खदानों से कोयला ले जाने वाले ट्रकों की संख्या अधिक होने से सड़क की मरम्मत भी पर्याप्त नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि अगर इस सड़क को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाता है, तो न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि क्षेत्रवासियों को सुगम आवागमन का लाभ भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button