छत्तीसगढ़बिलासपुर

अवैध रेत परिवहन करते एक दिन में 28 वाहन जब्त

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कुल 28 हाइवा वाहनों को जब्त किया। तहसीलदार प्रकाश साहू के नेतृत्व में दो कोटवारों की टीम ने एसडीएम मस्तुरी के मार्गदर्शन में जांच अभियान चलाया। इस दौरान बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करते पाए गए चौदह हाइवा जब्त किए गए। वहीं खनिज विभाग ने भी अलग से चौदह अन्य वाहनों को पकड़ा। जब्त किए गए वाहनों को पचपेड़ी थाने की सुपुर्दगी में रखा गया है। इस सख्त कार्रवाई के बाद अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Back to top button