छत्तीसगढ़बिलासपुर

वीर बाल दिवस पर सेंट्रल गुरुद्वारा से निकाली गई शहीदी मार्च

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर।वीर बाल दिवस के उपलक्ष में सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा के सहयोग से खालसा युवा सेवा समिति द्वारा निकाली गई शहीदी मार्च। ज्ञात हो प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माता गुजरी कौर एवं चार साहबजादों की शहादत की याद में भारत सरकार द्वारा घोषित वीर बाल दिवस के उपलक्ष में शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा। मार्च में सिख समाज के अनेकों बच्चे महिलाएं एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने हिस्सा लिया। शहीदी मार्च गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में शबद कीर्तन एवं गुरु का अटूट लंगर भी वारताया गया। मार्च में बाहर से आए रागी जत्थै के लोग भी शामिल थे। इस अवसर पर कीर्तन द्वारा समूह संगत को निहाल किया। उक्त शहीदी मार्च को सफल बनाने में खालसा युवा सेवा समिति स्त्री सत्संग खालसा सुखमणि समिति का विशेष रूप से सहयोग रहा। सदस्य चंचल सलूजा ने जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button