छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

एसडीएम प्रखर चंद्राकर और मंडी की संयुक्त टीम ने 1110 कट्टा 444 क्विंटल अवैध धान जप्त किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 दिसंबर 2024/अवैध धान भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में एसडीएम प्रखर चंद्राकर सोमवार को विकासखंड बरमकेला दौरे पर रहे जिससे बरमकेला के कालाखुटा मे राजस्व व मंडी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम काला खूंटा निवासी अमरविलास पटेल के गोदाम का निरीक्षण किया गया गोदाम में अवैध रूप से रखा गया धान 1110 कट्टा वज़न 444 क्विंटल एवम महुआ 42 कट्टा को मंडी अधिनियम के तहत जप्ती किया गया।अवैध रूप से भंडारण पाए जाने के कारण एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने निर्देश दिये। जिससे मंडी बोर्ड के संयुक्त जांच दल के अधिकारियों द्वारा मंडी अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई। जांच दल में मंडी सचिव चेतन जायसवाल एवं मंडी उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद नंदे, मोहन साहू नायब तहसीलदार,बसंत कुमार नायक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button