छत्तीसगढ़बिलासपुर

1 जनवरी से ट्रेनों का संचालन समय बदल जाएगा

सुरेश सिंह बैस -बिलासपुर। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से 01 जनवरी 2025 से नई रेलवे समय-सारणी लागू करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन द्वारा भी चलाए जा रहे ट्रेनों के भी समय सारणी बदले गए हैं । इस बार भी समय-सारणी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिससे ट्रेनों के संचालन में तेजी आएगी और यात्रियों के समय की बचत होगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गाड़ियों और स्टेशनों के नए समय की विस्तृत जानकारी रेलवे के आधिकारिक पोर्टल, समय-सारणी पुस्तिका, और संबंधित स्टेशन कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button