रायपुर, 03 फरवरी 2025: रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कबीर नगर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 12.048 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,80,720/- बताई जा रही है।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनडोंगरी नाला के पास कान्हा ढाबा के पीछे दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा के निर्देशन में थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से बैग और प्लास्टिक बोरी में गांजा मिला।
गिरफ्तार आरोपी
- कमल राणा (24 वर्ष) – निवासी कुलुताजोर, थाना कंटामल, जिला बौध, उड़ीसा
- पुरुषोत्तम पुटा (24 वर्ष) – निवासी रेंघामुड़ा, थाना कंटामल, जिला बौध, उड़ीसा
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 19/25, धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि घनश्याम साहू, नारायण सेन, आरक्षक पिलेश्वर प्रसाद, अशवन दास, गजेंद्र साहू, मनहरण नाथ, राकेश चंद्राकर, मोसिन खान एवं दीपक सिंह ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रायपुर पुलिस ने दोहराया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।