छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, नई दरें लागू

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने मदिरा की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है। 1 अप्रैल 2025 से नई दरें लागू होंगी, जिससे शराब प्रेमियों को राहत मिलेगी।

सरकार के नए नियम के अनुसार, एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 6 बोतल, 12 अध्दा या 24 पाव तक खरीद सकता है। देशी शराब की कीमत में ₹10 से ₹40 तक की संभावित कटौती की गई है।

नई दरें (इंग्लिश व देशी शराब)

  • गोवा स्पेशल, गोल्डन गोवा, जम्मू स्पेशल: ₹480 (बोतल), ₹240 (अध्दा), ₹120 (पाव)
  • रॉयल स्टैग: ₹840 (बोतल), ₹420 (अध्दा), ₹210 (पाव)
  • इंपीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज: ₹800 (बोतल), ₹400 (अध्दा), ₹200 (पाव)
  • सिग्नेचर रेयर एज: ₹1120 (बोतल), ₹560 (अध्दा), ₹280 (पाव)

बियर ब्रांड की नई दरें

  • किंगफिशर फाइन स्ट्रांग: ₹190
  • हेवर्ड्स 5000, ओरिजिनल बीरा 91: ₹200
  • सिंबा प्राइड सीरीज एक्स्ट्रा स्ट्रांग: ₹210
  • बडवाइजर मैग्नम: ₹230

राज्य सरकार का यह फैसला मदिरा प्रेमियों के लिए राहत भरा हो सकता है, लेकिन इसका सामाजिक प्रभाव कैसा रहेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Madira rate_250331_181743

Related Articles

Back to top button