रायपुर, 01 अप्रैल: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस के प्रधान संपादक राजेंद्र शुक्ला ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर संपादक हर्ष शुक्ला, जगदलपुर ब्यूरो चीफ अर्जुन झा और दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ अनिल अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान प्रदेश की विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। इसके अलावा मीडिया और सरकार के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात का उद्देश्य पत्रकारिता के माध्यम से प्रदेश की वास्तविक समस्याओं को उजागर करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।