ग्रामीणों ने कहा, जनता और शासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है सुशासन तिहार
सकरतुंगा में आयोजित हुआ समाधान शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 23 मई 2025/शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, जनसुनवाई को प्रभावशाली बनाने और प्रशासनिक तंत्र को जनता के करीब लाने की दिशा में आयोजित “सुशासन तिहार” के तहत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बरमकेला के क्लस्टर सकरतुंगा में समाधान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीण जन, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। समाधान शिविर में ग्रामीणों की मांगों और शिकायतों के प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को दी गई और हितग्राहियों से संवाद किया गया। समस्याओं का निराकरण होने पर लोगों में विश्वास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए इसे जनता और शासन के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बताया। “सुशासन तिहार” मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी सोच का प्रतीक है, जिसमें जनता से संवाद कर समाधान को प्राथमिकता दी जा रही है।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, राशन, पेंशन, बिजली, सड़क, शिक्षा, राजस्व, श्रम और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं को लेकर सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन दिया था। संबंधित विभागों ने कई समस्याओं का समाधान समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया गया। सुशासन तिहार अंतर्गत सकरतुंगा में आयोजित समाधान शिविर में 12 ग्राम पंचायत हिरी, सहजपाली, सराईपाली, लेन्धरा, अमोदा, धनिगांव, सकरतुंगा, बहलीडीह, रिसोरा, कर्राकोट, कमरीद, कंठीपाली ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक सेक्टर बनाया था।
विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई। साथ ही लोगों को मौके पर प्रमाणपत्र, स्वीकृति पत्र और लाभांश इनमें खाद्य विभाग द्वारा 58 लोगों को राशन कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 30 कीटनाशक दवा वितरण, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 पौधा वितरण, महिला बाल विकास 3,श्रम विभाग 14 श्रम कार्ड, राजस्व विभाग 5 किसान किताब, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 181 लोगों का स्वास्थ्य जांच
और आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जनपद सीईओ अजय पटेल, चक्रधर नायक, शीशुपाल साहू, कमलेश कुमार मेहरा सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।