सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
बसना/सलिहा, 07 जुलाई 2025 जिला जांजगीर-चांपा में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए सलिहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को घेराबंदी कर रोका और तलाशी के दौरान करीब 4.844 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमृत भार्गव के नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बसना की ओर से एक बिना नंबर की नीले-काले रंग की होंडा साइन मोटरसाइकिल में गांजा लेकर अकलतरा की ओर ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही सलिहा क्षेत्र में घेराबंदी कर रेड की गई। पुलिस ने आरोपी बृजमोहन केशकर पिता स्व. लक्ष्मण (उम्र 43 वर्ष), निवासी पचरी थाना अकलतरा को रोका, जिसके कब्जे से करीब ₹48,000 मूल्य का 4.844 किलोग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त पुरानी होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹60,000) बरामद की गई। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹1,08,000 आंकी गई है।
आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में सउनि देवनारायण साहू, प्रधान आरक्षक नरेंद्र साव, संतोष राजपूत, मनोहर सिंह पालेश्वर, आरक्षक सुरेश कुमार बर्मन, बलराम लहरे, रमेश चंद्रा, भागीरथी दीदी सहित थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने की बात कही है।