रायपुर। गोल्डन होम्स सोसाइटी और पर्यावरण स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र तोमर की अगुवाई में राजीव सेंगर (डायरेक्टर मरीन ड्राइव),सुखदेव रात्रे,प्रभात सिंह समेत कई लोग सक्रिय हैं। पर्यावरणीय अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अभियान का मकसद है — हर व्यक्ति अपनी मां की स्मृति, आरोग्यता या सम्मान में कम से कम एक पेड़ लगाए।तोमर ने कहा, “अगर हम प्रकृति से रिश्ता नहीं जोड़ेंगे तो तापमान, बेमौसम बारिश और अकाल मौतें हमारी नियति बन जाएंगी। हर पेड़ अब जीवन की सुरक्षा है।” गोल्डन होम्स परिसर में हाल ही में सामूहिक वृक्षारोपण हुआ जहां हर परिवार ने अपनी *मां के नाम* पर पौधा लगाया। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की पहल थी, बल्कि संवेदना और संस्कार की भी मिसाल बनी।सोशल मीडिया पर भी #एकपेड़मांकेनाम हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जहां लोग अपनी तस्वीरें और भावनाएं साझा कर अभियान को जनांदोलन बना रहे हैं।शैलेन्द्र तोमर का स्पष्ट संदेश — “जब पेड़ एक रिश्ते की तरह लगेंगे, तभी वे जड़ पकड़ेंगे। ये सिर्फ हरियाली नहीं, आने वाली पीढ़ियों का भविष्य हैं।
“अंतिम संदेश:”पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ — और इस बार, एक पेड़ मां के नाम लगाओ। हर पौधा सिर्फ पेड़ नहीं, एक रिश्ता हो।”