Blogछत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

 

 

जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए किया वृक्षारोपण

भटगांव : प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया

जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए किया वृक्षारोपण भी किया गया. जहाँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के मॉर्निंग बैच क्लास 9 से 12 वीं के साथ मिलकर पीपल वृक्ष का रोपण किया गया.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के इवनिंग बैच के क्लास 1 से 10 वीं तक के बच्चों, स्टॉफ व परिवार के साथ केक काटकर जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात गायत्री मंदिर मे माँ गायत्री, गुरुदेव एवं माताजी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया और रात्रि को अपने पत्रकार साथियो व इष्टमित्रो के साथ हर्षोल्लास से पटेल के जन्मदिवस को मनाया गया.

सभी पत्रकार, घर परिवार के सदस्यों, इष्ट मित्रो, कोचिंग स्टॉफ व बच्चों ने के.पी.पटेल को जन्मदिवस पर मिठाई व केक खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की बधाई एवं शुभकामनायें दिए. जहाँ पत्रकारों मे धर्मेंद्र साहू, रुपनारायण ठाकुर, रामदुलार साहू, बसंत सोनी, राजू निराला, मोनू यादव, संदीप पटेल, नरेश चौहान, सुरेश रघु,उमा धीवर, योगेश केशरवानी इत्यादि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button