रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रविवार को साधना वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी ने पुरानी बस्ती कुशालपुर स्थित खो-खो तालाब और बधवा तालाब परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान आंवला, नीम और शमी जैसे औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
सोसायटी के अध्यक्ष अनादि पाण्डेय ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अनूप पांडेय, तनु प्रिया द्विवेदी, दिशा द्विवेदी, श्रेया, तृषा, निखिल दीप, राज यादव, मीना निषाद, सृष्टि, अभिनव गुप्ता सहित कई युवा सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत सभी ने मिलकर मदनपुर ग्राम में भी पौधारोपण किया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें वटवृक्ष की तरह विकसित किया जाएगा।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव प्रकाश शर्मा ने कहा—
“आज का वृक्षारोपण केवल पौधा लगाने का कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी सांसों का बीजारोपण है। हम सभी को हर वर्ष अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने का भरोसा दिलाया।