देश दुनिया
दशहरे से होगी संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत; कोविंद होंगे मुख्य अतिथि

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि देशभर में एक लाख हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। शताब्दी वर्ष के तहत कार्यक्रम 2026 की विजयादशमी तक चलते रहेंगे। कार्यक्रम में बजाज फिनसर्व के अध्यक्ष संजीव बजाज, डेक्कन इंडस्ट्रीज के केवी कार्तिक और लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कालिता विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं।
सरसंघचालक भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले इस अवधि में देशभर के प्रांतों का दौरा करेंगे। आंबेकर ने बताया कि अगस्त में दिल्ली में हुए संवाद कार्यक्रम की तर्ज पर 7-8 नवंबर को बंगलूरू, 21 दिसंबर को कोलकाता और 6-7 फरवरी को मुंबई में दो दिवसीय आयोजन होंगे। वहीं 28 सितम्बर को नागपुर में प्रसिद्ध गायक-संगीतकार शंकर महादेवन विशेष कार्यक्रम में संघ गीत प्रस्तुत करेंगे।