छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रत्येक वर्ष कुत्तों का टीकाकरण कराएं पशुपालक : पशु चिकित्सा डॉ महेंद्र पांडेय

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पशु चिकित्सालयों में 89 कुत्तों का हुआ टीकाकरण

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 29 सितम्बर 2025/सेवा पखवाड़ा में रेबीज दिवस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पशु चिकित्सालयों में 89 कुत्तों को प्रतिरोधक इंजेक्शन लगाया गया। उप संचालक पशुधन विकास विभाग डॉ महेंद्र पांडेय ने जिले के पशुमालिक एवं कुत्ते मालिकों से अपील किया है कि वह अपने कुत्ते को टीकाकरण प्रतिवर्ष कराएं। कुत्तों में टीकाकरण होने से पालतू पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ मनुष्य में फैलने वाली रेबीज बीमारी से बचाव किया जा सकेगा और यह समस्त लोगों के लिए है। रेबीज बीमारी पशुओं के साथ मनुष्य में भी फैलता है। पूरे भारतवर्ष में 5000 लोगों की मौत कुत्ते काटने से होती है। उल्लेखनीय है कि मनुष्य को कुत्ते बिल्ली के काटने, उनके लार और नाखून से रेबीज बीमारी होता है जो बड़ा भयावह बीमारी है। इसका तुरंत इलाज और इंजेक्शन आदि लगानी चाहिए, समय पर इलाज नहीं कराने से यह जानलेवा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button