छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के लिए शनिवार को खुले रहेंगे ट्रेज़री

वित्त विभाग ने जारी किया पत्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 अक्टूबर 2025/दीपावली पर्व में अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने राज्य के समस्त विभाग, विभागाध्यक्ष, कलेक्टर्स के लिए पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ कोषालय संहिता भाग-1 के सहायक नियम 206 (1) के तहत शासकीय कर्मचारियों के मासिक वेतन का भुगतान माह के अंतिम 2 कार्य दिवस में करने का प्रावधान है। राज्य शासन द्वारा विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि 20 अक्टूबर 2025 को दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम भुगतान किया जाए। राज्य के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी वेतन देयक तैयार कर कोषालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। वेतन भुगतान हेतु शनिवार 18 अक्टूबर को भी राज्य के समस्त कोषालय एवं उप कोषालय खुले रहेंगे एवं वेतन देयकों का भुगतान सुनिश्चित करेंगे। मजदूरी, मानदेय, पारिश्रमिक आदि मदों में भी नियमानुसार उक्त तिथियों एवं पश्चातवर्ती तिथियों में अग्रिम भुगतान किया जा सकेगा। वित्त विभाग ने कहा कि राज्य शासन के निगम, मंडल, प्राधिकरण, आयोग, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, अन्य एजेंसी, संस्थान भी अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए दीपावली पूर्व भुगतान पर विचार कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button