छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

रमाशंकर कश्यप ईई पीएचई ने घायल को तत्काल हाॅस्पीटल पहुंचाकर की मदद

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 नवंबर 2025/ कलेक्टर डाॅ संजय कन्नौजे के साथ ग्राम धुता के महानदी किनारे से लौटने के दौरान दो मोटर सायकल के भिडंत पर घायल हुए भाई-बहन को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता ईई रमाशंकर कश्यप ने अपने सरकारी वाहन में बैठाया। नजदीकी अस्पताल भेड़वन ले जा रहे थे, तब घायलों की मांग पर उन्हें जिला चिकित्सालय सारंगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान उनकी दयालुता और तत्काल सहयोग की भावना दिखी। दोनों भाई-बहन जायसवाल परिवार की ग्राम मौहापाली के निवासी हैं।

Related Articles

Back to top button