
बिलासपुर/04 नवम्बर 2025 मंगलवार दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र में एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई। गेवरा रोड से रायपुर की ओर जा रही मेमू लोकल ट्रेन बिलासपुर आउटर के पास खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसा चौकसे कॉलेज के समीप हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेन के आगे के डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी। कई यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़े। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेल प्रशासन और जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए हैं। रिलीफ ट्रेन और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को नजदीकी रेलवे अस्पताल और सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
रेल प्रशासन ने प्रभावितों के लिए अनुग्रह सहायता राशि की घोषणा की है —
- मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख,
- गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख,
- सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख।
रेलवे ने बताया कि इस हादसे की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
यात्रियों एवं परिजनों की सुविधा के लिए जारी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर:
📞 बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
📞 चांपा – 8085956528
📞 रायगढ़ – 9752485600
📞 पेंड्रा रोड – 8294730162
📞 कोरबा – 7869953330
📞 उसलापुर – 7777857338
रेल प्रशासन ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और सभी यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान किया जा रहा है।






