
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन की टू-व्हीलर पार्किंग में लंबे समय से लावारिस खड़ी 15 बाइकों को शुक्रवार को तोरवा थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। अधिकृत एजेंसी गरीब नवाज एंटरप्राइजेज वाहनों के नंबर के साथ आवेदन दिया है।हालांकि एक गाड़ी का नंबर नहीं है, इसकी जानकारी भी थाने को दी गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि बिलासपुर स्टेशनं की टू-व्हीलर पार्किंग में लगभग छह माह से अधिक समय से कई वाहन बिना किसी दावेदार के खड़े हैं। इन वाहनों के क्रमांक की विस्तृत सूची पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। जिनमें 15 दोपहिया वाहन ऐसे पाए गए हैं, जिनके मालिकों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। सुरक्षा के मद्देनजर यह जरूरी प्रक्रिया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए लावारिस वाहनों को हटाना आवश्यक है।






