महानदी किनारे मिली महिला की अज्ञात लाश, इलाके में फैली सनसनी

शिवरीनारायण। महानदी के किनारे सोमवार को एक महिला की अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह नदी तट की ओर गए स्थानीय लोगों ने किनारे पड़ी लाश को देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही शिवरीनारायण थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की तथा पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जानकारी के अनुसार महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। शरीर पर किसी प्रकार की पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला डूबने या अन्य संदिग्ध परिस्थितियों से जुड़ा हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है और आम नागरिकों से भी पहचान में सहयोग की अपील की गई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही महिला की पहचान एवं मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा।
घटना के बाद से नदी तट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया।









