छत्तीसगढ़रायपुर

4 जनवरी को सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव एवं अध्यात्म सम्मेलन

 

रायपुर 2 जनवरी 2025 /सद्गुरु कबीर स्मृति महोत्सव एवं अध्यात्म सम्मेलन 4 जनवरी रविवार को रायपुर ऑडिटोरियम हॉल मेकाहारा (अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम गेट नं.2) में सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन (छ.ग. संत संगठन) के तत्वाधान में आयोजित किया गया है जिसमें सम्पूर्ण छ.ग. के 100 से भी अधिक आश्रमों से संत गुरूजनों एवं साध्वियों का आगमन होगा ।

सद्गुरु कबीर साहेब की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए साहेब के मानने वाले विभिन्न परम्परा दामाखेड़ा, खरसिया, पारख सिद्धांत, नादवंश, जागु साहेब, दयानाम साहेब व अन्य परम्परा सभी को जोड़कर सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन का गठन किया गया है। कार्यक्रम में संत गुरुभूषण साहेब सूरत गुजरात, आचार्य मंगल साहेब, कबीरमठ नादिया महंत रामसुंदर दास, दुधाधारी मठ, रायपुर संत रामबालक दास पाटेश्वर धाम जामड़ीपाट साध्वी चन्द्रकला साहेब सोनारदेवरी, साध्वी भुवनज्योति साहेब डोंगरगांव, साध्वी समष्टि साहेब पोटियाडीह, साध्वी समता साहेब नवागांव, दामाखेड़ा परम्परा प्रतिनिधि संतजन, जागु साहेब परम्परा प्रतिनिधि संतजन,

मिशन से संत साध्वीजनों का आगमन होगा और वे कबीर साहेब के वाणी-वचनों से मानव कल्याण के संबंध में विचार रखेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री भारती बंधु एवं डॉ. सुरेश ठाकुर का भजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन, अध्यक्षता विजय शर्मा उपमुख्यमंत्री, छ.ग. शासन करेंगे। आत्मीय अतिथि के रूप में श्यामबिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री, रुपनारायण सिन्हा अध्यक्ष योग आयोग, लोकेश कावड़िया अध्यक्ष निःशक्तजन आयोग, अशोक बजाज पूर्व अध्यक्ष, भंडार गृह निगम एवं श्रीमती मीनल चौबे महापौर रायपुर होंगी। कार्यक्रम का आयोजन सद्गुरु कबीर विश्व शांति मिशन छ. ग. संत संगठन के माध्यम से किया जा रहा है। सहयोगी संस्था समिति सद्‌गुरु कबीर सत्संग समिति, आमिन माता महिला मंडल एवं 21 समिति, कबीर पंथी साहू समाज, कबीर पंथी साहू समाज शहर रायपुर, युबा कबीर सैनिक सेवार्थी संघ, सदगुरु कबीर पारख समिति, युवा यूथ युनिटी फार वालेन्डरी एक्सन, सर्व कबीर पंथी समाज, दयानाम साहेब समिति, साहू समाज, छत्तीसगढ़, मानिकपुरी समाज छ.ग. का विशेष सहयोग के रूप में शामिल है।

Related Articles

Back to top button