छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में अपराधों की बाढ़: मारपीट, धमकी, चोरी और विवाद के 12 मामले दर्ज

22 जनवरी 2026 की पुलिस प्रेस नोट में राजधानी रायपुर के विभिन्न थानों में दर्ज अपराधों का खुलासा

रायपुर | 22 जनवरी 2026)राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट (दिनांक 22.01.2026, प्रातः) के अनुसार शहर के अलग–अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, चोरी एवं आपसी विवाद से जुड़े कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

प्रेस नोट के मुताबिक गुढ़ियारी, गोलबाजार, खमतराई, टिकरापारा, सरस्वती नगर, डीडी नगर एवं अन्य थाना क्षेत्रों में अधिकांश मामलों में पुरानी रंजिश, पारिवारिक विवाद, जमीन व पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति सामने आई है। कई मामलों में आरोपियों द्वारा पीड़ितों के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई गई है।

वहीं कुछ मामलों में अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार चोरी के मामलों में नकदी, मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान की चोरी शामिल है। एक प्रकरण में मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से नकदी चोरी किए जाने की भी शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस ने सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, वहीं पीड़ितों के बयान दर्ज कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजधानी में बढ़ती आपराधिक घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं। पुलिस का दावा है कि त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा और नागरिकों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई है।

PRESS BRIFING DATE 22-01-2026

Related Articles

Back to top button