देश दुनिया
AAP सांसद संजय सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे:पार्टी ने कहा- कई खुलासे होंगे; जेल से लेटर लिखकर सिसोदिया बोले- जल्दी बाहर मिलेंगे
आम आदमी पार्टी के नेता और हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा हुए सांसद संजय सिंह आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस कॉन्फ्रेंस वे भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ कई बड़े खुलासे करेंगे।
उधर, दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ में बंद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने जेल से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चिट्ठी लिखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें उन्होंने लिखा- हम जल्दी बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद, लव यू ऑल।
सिसोदिया की चिट्ठी की 3 मुख्य बातें…
- मुझे खुशी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाई गई। मैं यहां पिछले एक साल से हूं। इस दौरान मुझे सबकी याद आई। हम सबने दिल्ली की जनता के लिए ईमानदारी से काम किया।
- जिस तरह अंग्रेजों की तानाशाही के खिलाफ उस समय लंबी लड़ाई लड़ी गई थी। उसी तरह अब हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। आजादी के पहले अंग्रेजों को अपनी सरकार का बहुत घमंड था। अंग्रेज शासक भी झूठे आरोप लगाते थे और लोगों को जेल में डाल देते थे। उन्होंने कई सालों तक गांधीजी और नेल्सन मंडेला को जेल में रखा था। ये दोनों ही मेरी प्रेरणा है।
- दिल्ली की जनता ही मेरी ताकत है। देश को विकसित होने के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल का होना जरूरी है। एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। मुझे पंजाब में शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जब से मैं जेल में हूं तब से आप लोगों के प्रति मेरा प्यार और भी बढ़ गया है। आप लोगों ने मेरी पत्नी का भी बहुत ध्यान रखा। मेरी पत्नी सीमा आपकी बात करके भावुक हो जाती हैं।शराब नीति केस में गिरफ्तारी के बाद सांसद संजय सिंह 6 महीने बाद 3 अप्रैल को रात 8:15 बजे तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। जेल से निकलकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था- जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया को सलाखों के पीछे रखा जा रहा है। मुझे विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे।