छत्तीसगढ़

कोयला खदान में मिट्‌टी धंसने से मचा हड़कंप, पांच लोग दबे, दो को सुरक्षित निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कोरबा. एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में मिट्‌टी धसकने से कोयला निकाल रहे पाचं लोग दबने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि दो लोगों को खदान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव की है. बताया जा रहा कि बम्हनी कोना के रहने वाले पांच लोग साइकिल से कोयला चोरी करने गए थे, जहां अचानक मिट्‌टी धसकसने से पांच लोग दब गए. इसमें से अमित सरूता 17 वर्ष बाल-बाल बचे. वहीं लक्ष्मण मरकाम काे कमर में चोट आई है, जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार ले जाया गया है. अभी भी तीन ग्रामीण खदान में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने में ग्रामीण और पुलिस की टीम जुटी हुई है.घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के अलावा खदान प्रबंधन से जुड़े लोग और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. दबे लोगों को निकालने रेस्क्यू जारी है.

Related Articles

Back to top button