छत्तीसगढ़
BREAKING: बाज नहीं आ रहा लाल आतंक, IED की चपेट में आने से 1 जवान शहीद, जानिए कैसे और कहां घटी घटना…
बीजापुर. लाल आतंक की नापाक करतूत सामने आई है. नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है. SP बीजापुर जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है. बता दें कि पूरी घटना मिरतूर थाना क्षेत्र की है. जहां जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे. इसी दौरान बेचापाल नाला के पास जवान राम आशीष यादव आईडी की चपेट आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है. जानकारी के अनुसार, शहीद जवान राम आशीष यादव CAF में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे.