छत्तीसगढ़

CG NEWS : एक्शन मोड में SDM, समीक्षा बैठक में नदारद रहे नोडल अधिकारी, 6 को थमाया कारण बताओ नोटिस

तखतपुर : एसडीएम का चार्ज संभालते ही जॉइंट कलेक्टर वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ एक्शन मोड में आ गए हैं. SDM ने 6 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है. साथ ही नोटिस में कहा गया है कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत सभागार में धान उपार्जन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी. बैठक से 6 नोडल अधिकारी नदारद रहे.खरीफ विपणन वर्ष 2023 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बचे शेष दिनों में धान खरीदी की समीक्षा बैठक ली गई थी. इस एक्शन के बाद एसडीएम ने कहा कि धान उपार्जन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नोडल अधिकारियों को दो दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब पेश करने को कहा है.

Related Articles

Back to top button