देश दुनिया

भोजशाला में ASI सर्वे का पांचवां दिन:हिंदू पक्ष ने की पूजा और हनुमान चालीसा पाठ; करीब साढ़े 9 घंटे तक चला सर्वे

हाईकोर्ट के आदेश पर धार की भोजशाला में हो रहे ASI के वैज्ञानिक सर्वे के 5वें दिन मंगलवार को टीम ने साढ़े 9 घंटे से ज्यादा समय तक सर्वे का काम किया। टीम सुबह 7 बजे भोजशाला पहुंची थी और शाम 4 बजकर 50 मिनट पर बाहर आई। टीम ने मंगलवार को भोजशाला में खुदाई करवाई। साथ ही पत्थरों, शिलालेखों और स्तंभों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी समेत कार्बन डेटिंग की गई।

सर्वे पूरा होने के बाद हिंदू समाज की ओर से मौजूद समिति के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया- मंगलवार होने के कारण भोजशाला के पीछे की ओर ही सर्वे हुआ। कल जहां तक काम हुआ था, उसे आगे बढ़ाया गया है। अंदर से जो भी प्रमाण निकल रहे हैं, उन्हें टीम अपने संरक्षण में ले रही है। सर्वे पूरा होगा तो सारे सत्य सामने आएंगे।

Related Articles

Back to top button