कांकेर-नारायणपुर जिले की सीमा पर मुठभेड़:कई नक्सलियों के घायल और पकड़े जाने की खबर; मौके से हथियारों का जखीरा बरामद
छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने और पकड़े जाने की खबर है। मौके से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। मामला छोटे बेठिया थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, जवानों की टीम सर्चिंग करते हुए नक्सलियों के हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंची थी। जहां दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलीबारी के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। यहां पत्थर पर खून के छींटे भी मिले हैं।

ग्रेनेड समेत मिले कई हथियार
पुलिस को मौके से हैंड ग्रेनेड लॉन्चर, कई बंदूक समेत हथियार बनाने के सामान मिले हैं। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने भी की है। वहीं पखांजूर ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर BSF की टीम और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम निकली थी। कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर में माड़ एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है। टीम घटना स्थल से लौट रही है।
