दो गुटों में फायरिंग, सोशल मीडिया पर
दिल्ली. वजीराबाद इलाके में एक रोडरेज में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों ने छह-सात राउंड फायरिंग की और पथराव भी किया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने दंगा और मारपीट की धारा सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यहां घटित मारपीट की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. संगम विहार निवासी शावेज अपना मालवाहक टेंपो लेकर गली संख्या पांच से गुजर रहा था, जब उसकी स्कूटी और सलमान की चिकन दुकान के सामने टकरा गई.
इस घटना के बाद, दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, और वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुला लिए. अवैध पिस्टल से हुई फायरिंग के दौरान ईंट-पत्थर भी फेंके जा रहे थे. वीडियो फुटेज में अरशद और मोहसिन को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है.
मौके पर पहुंचे बीट ऑफिसर कांस्टेबल महेश और अन्य पुलिसकर्मी ने तत्काल कड़ी कार्रवाई की, लेकिन दोनों पक्ष फरार हो गए. पुलिस ने मौके से तीन खाली खोल भी बरामद की हैं. मारपीट में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.