छत्तीसगढ़

दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर कहा- बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है BJP

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे से वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले की निंदा की और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”कांग्रेस की सरकार में कभी भी पुलिस कैंप पर हमला नहीं हुआ था. लेकिन प्रदेश में भाजपा किस सरकार बनते ही नक्सली वारदातें बढ़ गई है. साय सरकार को इसका जवाब देना चाहिए जो मोबाइल पर नक्सलियों से बात करना चाहती थी. मैं इस हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, उनके हौसले को सलाम करता हूं” .

छत्तीसगढ़ में आईटी के छापे के सवाल पर पूर्व सीएम बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से कोई मतलब नहीं है, उन्हें कांग्रेस से मतलब है. हम कांग्रेस के पूर्व मंत्री भगत के साथ है. अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे. वहीं साय कैबिनेट को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि, बीजेपी से मेरा ये सवाल है कि, महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को अब तक क्यों नहीं मिला. अनुपूरक बजट में प्रावधान होने के बाद भी पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं? 31 सौ रुपये भी किसानों को नहीं मिल रहा है?

बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है भाजपा

झारखंड में जारी सियासी उथलपुथल के बीच हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी है. भाजपा बिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है. विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है, ये जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है. लोकसभा चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी.

Related Articles

Back to top button