देश दुनिया

विभागीय मंत्री के निर्देश पर 14 करोड़ की धनराशि जारी

देहरादून: सूबे में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश से राज्य सरकार ने 21 राजकीय इंटर काॅलेजों को कलस्टर विद्यालय बनाने की मंजूरी दे दी है। चयनित विद्यालयों में भवनों एवं अन्य निर्माण कार्यों के लिये लगभग 24 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से पहली किस्त के रूप में 14 करोड़ 24 लाख की धनराशि संबंधित विद्यालयों को जारी कर दी गई है। योजना के प्रथम चरण में रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल एवं पिथौरागढ़ जनपद के चयनित राजकीय इंटर काॅलेजों को कलस्टर विद्यालय के रूप में स्थापित किया जा रहा है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा करीब 100 विद्यालयों को कलस्टर विद्यालयों के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

नई दिल्ली: उत्तराखंड के हलद्वानी में हुई हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मंगलवार को यहां एक अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही हलद्वानी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। बनभूलपुरा इलाके में आठ फरवरी को अवैध रूप से बने मदरसे को तोड़ने पर हिंसा भड़क गई थी। पुलिस के अनुसार, हिंसा में छह दंगाई मारे गए और पुलिसकर्मियों तथा मीडियाकर्मियों सहित सौ से अधिक लोग घायल हो गए। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि हिंसा में गोली लगने से घायल हुए 50 वर्षीय मोहम्मद इसरार की सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसका इलाज चल रहा था। हिंसा में इशरार के सिर में गोली लगी थी, जो सिर के आर-पार हो गई थी।

हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 6 हुई: मीणा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इसरार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक और व्यक्ति की मौत से हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। हालांकि, हिंसा के एक दिन बाद छह शव बरामद किए गए थे, लेकिन राज्य के शीर्ष अधिकारियों ने तब शहर में उस घटना में मरने वालों की संख्या पांच बताई थी। एसएसपी ने बाद में संवाददाताओं से कहा था कि गोली के घाव वाला छठा शव हिंसा स्थल से दो या तीन किलोमीटर दूर पाया गया था और इसका घटना से कोई संबंध नहीं हो सकता है।

Related Articles

Back to top button