छत्तीसगढ़

शॉर्ट सर्किट से 12 लाख का सामान जलकर राख, व्यापारी को भारी नुकसान

राजनांदगांव : राजनांदगांव के सदर बाजार स्थित एक किराना स्टोर पूनम ट्रेडर्स में आग लग गई। इस हादसे में स्टोर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके प पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सदर बाजार जैन मंदिर के पास स्थित पूनम ट्रेडर्स में रात 3 बजे के लगभग आग लग गई। दुकान संचालक जय शरद कुमार जैन का घर उसके किराना दुकान के ऊपर ही है। सुबह जब लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो, इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। दुकान संचालक जय शरद कुमार जैन ने बताया कि दुकान में किराने का सामान रखा हुआ था। जो आग लगने के कारण पूरा समान दुकान में जल गया है। दुकान संचालक ने बताया कि एक महीने पहले ही इस नई दुकान में किराना दुकान को शिफ्ट किया गया था। इसमें लगभग 6 लाख रुपए के नए फर्नीचर बनवाए थे और लगभग 12 लाख रुपए का किराना सामान रखा था।

Related Articles

Back to top button