बिलासपुर

हेलमेट पहनने वालों को मिले गुलाब:ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों का हुआ सम्मान; सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान 2500 लोगों को लर्निंग लाइसेंस

बिलासपुर जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर सम्मानित किया।

वहीं, नियम तोड़ने वालों को उनसे सीख लेने की नसीहत दी गई। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान शिविर लगाकर अब तक 2,500 लोगों को लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है।

देशभक्ति गीतों के साथ ट्रैफिक जागरूकता अभियान

इस दौरान जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के तहत शुक्रवार को मैग्नेटो मॉल के सामने देशभक्ति गीतों के साथ ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरक्षक जावेद अली और राकेश सिंह ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button