पुराने मध्यप्रदेश में आया हूंः सीएम डॉ मोहन यादव बोले- आज मुझे ऐसा लग रहा, जैसे मैं अपने घर में हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति कर रहा है। मुझे इस बात का संतोष है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के सभी क्षेत्रों में काम करते हुए दृढ़संकलित होकर आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ वायु की गति से आगे जा रहा है, मेरी अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं है।
उक्त बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि-छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती पर आज मेरा आना हुआ, मुझे इस बात की प्रसन्नता है। मैं 1989-90 में विद्यार्थी परिषद का प्रदेश मंत्री था और उसके पहले लंबे समय तक सहमंत्री था। मैं आज अपने पुराने मध्यप्रदेश में आया हूं, आज मुझे ऐसा लग रहा, जैसे मैं अपने घर में हूं।