BREAKING: बेटे की हत्या के मामले में वांछित मां का मिला शव
कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढेलवाडीह के ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गई जब यह पता चला की एक महिला की लाश पेड़ पर लटक रही है। पास जाकर जब लोगों ने देखा तो पता चला यह लाश उसी मालती का है जिसके ढाई वर्षीय बेटे शिव का शव 5 दिन पूर्व खरमोरा के जंगल से बरामद किया गया था ।शिवा की हत्या कर दी गई थी। इस मामलों को पुलिस ने गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो शिवा की मां मालती पर पुलिस को संदेह हुआ कि उसने ही अपने पुत्र की हत्या कर दी है। अब मालती की खोजबीन शुरू हुई लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा था खरमोरा के दर्जनों लोगों ने दो दिन तक आसपास के जंगल की खाक छानी लेकिन मालती जिंदा या मुर्दा उन्हें नहीं मिली। आज सुबह एक पेड़ पर काफी ऊंचाई पर मालती का शव लटकता देखा गया । लाश मिलने की जानकारी मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई काफी मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सबूत की तलाश कर रहे हैं।