देश दुनिया

LIVE राम मंदिर के प्रस्ताव पर सपा में दो फाड़:पार्टी के 111 विधायकों में से 96 ने योगी के मंदिर के धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन किया

यूपी में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में मंगलवार को सपा विधायक दो फाड़ में नजर आए। अयोध्या राम मंदिर को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें सपा के 111 विधायक और रालोद के 8 विधायक सदन में मौजूद थे। धन्यवाद प्रस्ताव पटल पर आने के बाद सपा के 97 विधायकों ने योगी सरकार का समर्थन किया। महज 14 विधायकों ने विरोध करते हुए हाथ ऊपर नहीं किया। रालोद के विधायकों का भी समर्थन योगी सरकार को मिला।

Related Articles

Back to top button