छत्तीसगढ़

शराब दुकान लूटने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी

advertisement दरअसल, कुछ दिनों पहले 12 मार्च को एक शराब दुकान में कट्टे के नोक पर लूटपाट और चोरी हुई थी। तीन आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों की सारी करतूत शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। बता दें कि लुटेरे शराब दुकान बंद करने के समय 10 बजे पहुंचे और गार्ड को शराब दिलाने को लेकर जिद कर रहे थे। एक बोतल शराब देने की बात कहते हुए शराब दुकान का शटर खोला। इसी दौरान अचानक से दो युवक और आए और कट्टे की नोक पर लाखों रुपए कैश, स्कैनर और मोबाइल को लेकर फरार हो गए थे। इसके अलावा महंगी शराब भी लूट के ले गए थे।कोरबा। कोरबा में कट्टे के नोक पर शराब दुकान में लूटपाट करने और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं फरार दो अन्य आरोपियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है। लूटपाट करने वाले गिरोह के आरोपी ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के रहने वाले हैं। लूटपाट करने वाले तरूण दास (19 साल) साकिन जामपाली थाना भोंजेनगर जिला गंजाम (ओडिशा) निवासी को गिरफ्तार किया। फरार दो आरोपी करण (30 साल) साकिन कसीबहारा थाना, ए. शिनु (40 साल) साकिन आस्का थाना आस्का जिला गंजाम (ओडिशा) की तलाश की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button