देश दुनिया

मां को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला:पेंड्रा में इलाज और खर्चे के लिए पैसे मांग रहा था बेटा, नहीं देने पर हत्या

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में शुक्रवार को बेटे ने अपनी मां की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि बेटा किसी बीमारी से पीड़ित था और मां से इलाज के लिए पैसे मांग रहा था, नहीं देने पर वारदात को अंजाम दिया। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव की है।

जानकारी के अनुसार, शिवम मिश्रा पिछले कुछ दिनों से बीमारी की वजह से परेशान चल रहा था। अपनी मां से इलाज और अपने खर्चे के लिए लगातार पैसे लेता रहता था। 2 फरवरी की दोपहर जब उसने मां से पैसा मांगा, तो उसने पैसे नइसी से नाराज शिवम बहस करने लगा और गुस्से में लोहे की रॉड से मां की पिटाई कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मां की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। हीं होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button