MP: बारूद का शहर, धमाके का कहर… हरदा में तबाही का खौफनाक मंजर, देर तक दहकता रहा आसमान
The Bharat times: हरदा जिले में हुए ब्लास्ट (blast) के बाद मंजर बेहद डरावना है. यहां बारूद ने जो तबाही मचाई, वो सिहरन पैदा कर रही है. पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद हरदा का आसमान देर तक दहकता रहा. धमाके ने ऐसा कहर मचाया कि लोग बिलखते हुए इधर-उधर भागने लगे. घर जमींदोज हो गए, गलियों में सन… हरदा में तबाही का मंजर l
मध्य प्रदेश के हरदा (mp harda) में पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में हुई भीषण घटना ने इलाके को दहला दिया. कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 175 से ज्यादा लोग झुलस गए. हादसे के बाद कई सवाल फैक्ट्री को लेकर उठ रहे हैं कि अनफिट होने के बाद भी फैक्ट्री कैसे चलती रही फैक्ट्री? आखिर इस हादसे का गुनाहगार कौन है?
हरदा में मौत का मंजर है, आंसू हैं, गम है तो गुस्सा भी है. यहां कई लोगों ने अपनों को खोया है तो कई जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि उनका क्या कसूर है. किसने उनकी जिंदगी तबाह कर दी. आखिर हरदा का गुनहगार कौन है?
हरदा बारूद (gunpowder) का शहर है. घर-घर में बारूद था. घर-घर में फैक्ट्री है. आखिर रिहायशी इलाकों फैक्ट्री की इजाजत किसने दी? फैक्ट्री मालिक तो गिरफ्तार हो गए, लेकिन अब भी कई सवाल हैं. हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाकों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है, 184 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 40 की हालत गंभीर है. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज हरदा जाकर हालात का जायजा लेंगे