NCPCR ने की आपत्तिजनक कंटेंट वाले एप के खिलाफ कार्रवाई की मांग, अश्लील वीडियो दिखाने का है आरोप

केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने लिखा है कि इन एप पर स्कूली बच्चों से जुड़े यौन संबंधों के परेशान करने वाले कंटेंट प्रसारित करने का भी आरोप है। साक्ष्य के रूप में स्क्रीनशाट भी साझा किया गया है। आरोप है कि एप ने नो योर कस्टमर (केवाईसी) या आय
केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने लिखा है कि इन एप पर स्कूली बच्चों से जुड़े यौन संबंधों के परेशान करने वाले कंटेंट प्रसारित करने का भी आरोप है। साक्ष्य के रूप में स्क्रीनशाट भी साझा किया गया है। आरोप है कि एप ने नो योर कस्टर (केवाईसी) या यु-सत्याप प्रणाल से जुड़े नियमों का पालन भी नहीं किया गया है
अश्लील कंटेंट प्रसारितकरने वाले एप पर होगा एक्श
यह यौन अपराधों से बच्चों को बचाने के लिए बने कानून पोक्सो की धारा 11 का उल्लंघन है। एनसीपीसीआर ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) कानून की धारा 13 के तहत मामले की पूरी तरह से जांच करने और अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले एप और प्लेटफार्मों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।