छत्तीसगढ़

रायपुर सहित कई जगहों पर हुई बारिश, गिरा तापमान

रायपुर : सुबह से कवर्धा और रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। दुर्ग-भिलाई और रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. ऐसा आर्द्र हवाओं के आने से होता है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ट्रफ रेखा आंतरिक दक्षिण कर्नाटक से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बादल छाए रहेंगे। उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. आने वाले दिनों में राज्य में मौसम ठंडा रहने की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, लेकिन अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

उत्तरी छत्तीसगढ़ में अभी भी शीतलहर चल रही है और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है. सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। पेंड्रा रोड पर न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

Related Articles

Back to top button