
रायपुर |राष्ट्रीय न्यूज़ सर्विस (RNS) ने अपनी पत्रकारिता यात्रा के गौरवशाली 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस रजत जयंती अवसर पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने संस्थान के नए डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म का भव्य शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर RNS के संपादक हर्ष शुक्ला, बस्तर हेड केशव सलाहोत्रा, सतेंद्र पंथ,जगदलपुर महापौर संजय पांडे, राहुल गुप्ता और अनिल चौबे, एच डी महंत ने उपमुख्यमंत्री श्री साव को स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर उनका आत्मीय सम्मान किया। श्री साव ने इस उपलब्धि पर RNS प्रबंधन को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के मीडिया जगत के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका
उपमुख्यमंत्री ने अपने संदेश में RNS की सराहना करते हुए कहा कि संस्था पिछले ढाई दशकों से जनहित के मुद्दों को पूरी प्रखरता और निष्पक्षता के साथ उठा रही है। उन्होंने कहा कि “RNS मीडिया जगत में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की एक प्रभावी भूमिका निभा रहा है। संस्था ने हमेशा जनता की आवाज़ बनने और समाज की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष लाने का सराहनीय कार्य किया है।”
समय की माँग: डिजिटल मीडिया
आज के आधुनिक युग का जिक्र करते हुए श्री साव ने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल क्रांति का है। बदलते समय की माँग के अनुरूप RNS का डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आना एक दूरदर्शी कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिजिटल माध्यम से जुड़ने के बाद RNS की पहुँच अब और भी अधिक व्यापक और त्वरित होगी, जिससे आम जनता को और भी तेज़ी से सटीक समाचार प्राप्त हो सकेंगे।
जनहित सर्वोपरि का संकल्प
अपने शुभकामना संदेश के अंत में उपमुख्यमंत्री ने RNS के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था भविष्य में भी ‘जनहित सर्वोपरि’ के अपने मूल मंत्र पर अडिग रहते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।
“RNS की पूरी टीम जिस प्रकार जनहित के मुद्दों को लेकर काम कर रही है, वह निश्चित रूप से लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। इस नई डिजिटल शुरुआत के लिए बहुत-बहुत बधाई।”






