देश दुनिया

RPF पुलिस की कार्रवाई: जबलपुर में ट्रेन से 5 लाख जब्त, व्यापारी पैसों का नहीं दे पाया हिसाब, इधर इंदौर में SST ने कार से बरामद किए 2 लाख कैश

जबलपुर। RPF पुलिस ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक शख्स से 5 लाख रुपये बरामद किया है। RPF पुलिस ने जब शख्स से पैसे के बारे में जानना चाहा तो वह कोई भी जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद आरपीएफ ने 5 लाख रुपये अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, आरोपी मायानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर सफर कर रहा था। इसी दौरान जबलपुर में चेकिंग के दौरान आरपीएफ की टीम ने पूछताछ की तो वह पैसों को लेकर कोई भी हिसाब किताब नहीं दे पाया। बताया जा रहा है कि मुकेश चंद जैन नरसिंहपुर का रहने वाला है और किसी को पैसे देने के लिए जबलपुर आया हुआ था। मुकेश जैन जैन खुद को व्यापारी बता रहा है लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि पैसा कहां से लाया था और किसको देना था।

Related Articles

Back to top button