स्मृति बोलीं- जयराम रमेश गांधी परिवार के दरबारी:कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद दरबारी हमारे कामों के आंकड़े तोड़-मरोड़ के पेश कर रहे
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावों की सरगर्मी बढ़ गई है। तीखी बयानों का दौर जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को गांधी परिवार का दरबारी बताया है। स्मृति ने X पर लंबे-चौड़े कमेंट लिखे। ये भी कहा कि कांग्रेस की सत्ता चली गई, लेकिन दरबारी लोग हमारी सरकार के काम के आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं।
सोमवार (25 मार्च) को जयराम रमेश ने कहा था कि 10 साल में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय खासा नाकाम रहा है। नारी शक्ति सिर्फ एक नारा बनकर रह गया है। जून 2024 में महिलाओं के लिए अन्याय काल खत्म हो जाएगा। स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।
हमारी सरकार ने महिलाओं को रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया- स्मृति
स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये भी कहा- जब मूर्ख दूसरे को मूर्ख बनाने की कोशिश करता है, तो उससे ये पता चलता है कि वह कितना मूर्ख है। कांग्रेस महासचिव (जयराम रमेश) अगर NCRB के आंकड़ों पर नजर डालें तो जान सकेंगे की मोदी सरकार ने महिलाओं को अपराधों के खिलाफ रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया है। साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए प्रयासों का नेतृत्व किया है।