देश दुनिया

आवारा पशुओं का आतंकः युवक की हत्या नहीं सांड से टकराने से हुई थी मौत, शव रख कल किया था चक्काजाम

जिस युवक की हत्या का आरोप लगाकर कल परिजनों ने चक्काजाम किया था उसकी मौत सांड से टकराने के कारण हुई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक सांड से टकराकर चोटिल हुआ था। युवक गिर्राज पाठक सड़क पर घायल पड़ा था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार घटना तानसेन रोड की और मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है। आवारा पशु (सांड) से टकराने से गिर्राज पाठक की मौत हुई थी। नगर निगम की लापरवाही से एक बार फिर एक युवक की जान चली गई है। हादसे के बाद गिर्राज पाठक घायल अवस्था में बीच सड़क पर मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों ने कल सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया था।

Related Articles

Back to top button