छत्तीसगढ़

गुंडा बनने युवक ने चाकू के साथ बनाया रील, पुलिस थाने में उतरा बदमाशी का भूत

दुर्ग : जिले के हरना बांधा निवासी इमरान खान को रामपुरी चाकू के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया। दुर्ग पुलिस ने उस पोस्ट पर संज्ञान लिया। पुलिस ने युवक को पकड़ा और थाने लाकर कड़ी समझाइश दी। पुलिस ने इमरान का कान पकड़कर माफी मांगते वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर जारी किया। दुर्ग सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि एक सप्ताह पहले हरना बांधा निवासी इमरान खान (21 साल) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था। उस पोस्ट को एक नाबालिग लड़के ने शेयर किया और इमरान को टैग किया था। इमरान उस पोस्ट में धारदार रामपुरी चाकू के साथ नजर आ रहा था। इस पोस्ट के माध्यम से वो लोगों के बीच अपनी छवि गुंडे की बनाना चाह रहा था।

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने उस पोस्ट पर संज्ञान लिया। इसके बाद जिसकी आईडी से वो पोस्ट किया गया था, उसका पता लगाया गया। पोस्ट करने वाला लड़का नाबालिग और इमरान का दोस्त था। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तो उसने इमरान का नाम पता बताया।

Related Articles

Back to top button